LIBRARY

किसी भी क्षेत्र में अध्ययन के लिए संबंधित पुस्तकों के अध्ययन का सर्वाधिक महत्व है प्रशिक्षित लाइब्रेरियन ओ के एक ग्रुप की निगरानी में नर्सिंग छात्राओं की सहायता करने वाली पुस्तकों का चयन कर एक विशाल एवं परिपूर्ण लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है जिसमें 100 छात्रों को एक साथ बैठकर पठन करने की सुविधा उपलब्ध है।

नर्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखकों की पुस्तकों के संग्रह के साथ ही संबंधित राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मैगजीनों का आश्चर्यजनक संग्रह हैं एवं कई दैनिक/पाक्षिक अखबार (क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय) प्रतिदिन/पाक्षिक आते हैं जिससे छात्राओं को अध्ययन में सहयोग मिलता है तथा उनकी जानकारी एवं सामान्य ज्ञान समृद्ध होता है।