आयुष्मान नर्सिंग ट्रेनिंग इन्स्टीच्यूट में आपका स्वागत है।

आयुष्मान चेरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट, भगवानपुर मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में सन 2015 ई. में आयुष्मान नर्सिंग ट्रेनिंग इन्स्टीच्यूट, श्रीराम नगर,भगवानपुर, थाना सदर , जिला मुजफ्फरपुर की स्थापना हुई। ट्रस्ट के प्रमुख उद्देश्यों में से एक समाज के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियो को तैयार करना है ताकि बिहार जैसे राज्य में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी को दूर किया जा सके।

मुजफ्फरपुर एवं आसपास के जिलों में समाज सेवा की विभिन्न योजनाओ का संचालन कर रहे ट्रस्ट का जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है। इसके द्वारा क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थियों को उचित शुल्क पर एo एनo एमo कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि ये प्रशिक्षित एo एनo एमo आगे चलकर अपने समाज को स्वस्थ बनाने में अपना योगदान करने के साथ ही साथ अपना भी उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा समाज का एक उपयोगी एवं उत्पादक सदस्य बनने में मदद मिली है।

उपरोक्त उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए एक सुदृढ़ आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया है जिसमें एक विशाल भवन एवं पर्याप्त क्षेत्र के साथ सुयोग्य प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों की टीम है जिनका सहयोग करने के लिए योग्य 11 शैक्षणिक स्टाफ है उपयुक्त शैक्षणिक वातावरण में शिक्षण प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया जाता है।

आयुष्मान नर्सिंग ट्रेनिंग इन्स्टीच्यूट का कैम्पस

CLASS ROOM : 2196.00 SFT, NURSING LAB : 1506.00 SFT, NUTRITION LAB : 900.00 SFT, A.V. AID ROOM : 600.00 SFT, STAFF ROOM : 640.00 SFT, OFFICE : 227.00 SFT, TOILET 1+2 : 80.00 SFT, W.C & BATH : 388.00 STF, LIBRARY CUM STUDY : 1224.00, FACULTY ROOM 1+2 : 1373.00, MULTI PURPOSE HALL : 1506.00 SFT, TOTAL : 10640.00 SFT

नोट : आयुष्मान नर्सिंग ट्रेनिंग इन्स्टीच्यूट के कैम्पस में A.N.M कोर्स के अलावे अन्य कोई भी कोर्स संचालित नही होता है। आयुष्मान नर्सिंग ट्रेनिंग इन्स्टीच्यूट का सभी भवन संस्था की निजी सम्पत्ति है।