TRUSTEES

अशर्फी राय (सचिव)

आयुष्मान चैरिटेवल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट भगवानपुर एवं आयुष्मान नर्सिंग ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट

फोन : 09430936361

राष्ट्रपति के द्वारा मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत भगवानपुर पंचायत के सम्मानित मुखिया के पद पर वर्षों तक कार्य कर चुके हैं एवं इसी दौरान भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री ए० पी० जे० अब्दुल कलाम के करकमलों से अपने पंचायत के लिए बिहार का प्रथम निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त किया। समाज सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले श्री राय के द्वारा स्थानीय निवासियों एवं आसपास के जिलों के लोगों की सेवा के लिए “आयुष्मान चैरिटेवल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट भगवानपुर” की स्थापना की गयी। ट्रस्ट के उदेश्यों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व समाज में शिक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य का प्रसार करना हैं। इन उद्देश्यों को लेकर ट्रस्ट के तत्वावधान में “आयुष्मान नर्सिंग ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट” की स्थापना की गयी। इस संस्थान के माध्यम से समाज में विद्यमान प्रतिभा को उचित शुल्क पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज की सेवा करने के योग्य बनाया जा सके। इसी उद्देश्य से यह संस्थान 2015 से सेवा कार्य में लगा हैं।

डॉ विजय कुमार (कोषाध्यक्ष)

आयुष्मान चैरिटेवल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट भगवानपुर

फोन : 09431475496

डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह (उपसचिव)

आयुष्मान नर्सिंग ट्रैनिंग इंस्टीच्यूट

फोन : 09934622241