LABORATORY

नर्सिंग कोर्स में व्यवहारिक प्रशिक्षण का विशेष महत्व है। व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु विभिन्न लैबोरेटरियो का निर्माण कराया गया है जिसमें कोर्स के दौरान आवश्यक प्रत्येक वस्तु के मॉडल उपलब्ध हैं जो सामान्यतः छात्राओं को सटीक प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य हैं। इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि छात्राओं को मॉडलों एवं डमियों की कमी महसूस ना हो तथा अध्ययन कार्य पूर्ण करने में कोई कठिनाई न हो। छः पेपरों के लिए चार लैब का निर्माण किया गया है- एम०सी०एच० लैब, फंडामेंटल, एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ए० भी० ऐड्स, न्यूट्रीशन लैब तथा कम्युनिटी लैब। ऐ० भी० ऐड्स लैब में कक्षा का संचालन इलेक्ट्रॉनिक साधनों के सहयोग से किया जाता है जिससे पढ़ने में रुचि पैदा होती है तथा समझ विकसित करने में सहायता मिलती है। छात्राएं स्वयं करके देख सकती हैं जिससे किताबी ज्ञान को स्थापित एवं सुदृढ़ किया जा सकता है।